बेलतरा विधानसभा के ग्राम चोरहा देवरी से एक हृदयविदारक खबर सामने आई है। ग्राम निवासी राजेन्द्र यादव, पिता स्वर्गीय दिलहरण यादव, उम्र लगभग 37 वर्ष, की सोमवार शाम खारुन नदी में डूबने से मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजेन्द्र यादव शाम करीब चार बजे खेत से लौटने के बाद रोज़ की तरह नदी में नहाने गए थे। नहाने के दौरान उनका पैर फिसल गया, जिससे वे गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।राजेन्द्र यादव के निधन से पूरे गांव में शोक की लहर है। उनके परिवार में वृद्ध माँ, पत्नी, 15 वर्षीय पुत्र और 10 वर्षीय पुत्री हैं। परिवार के मुखिया के असमय निधन से घर में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण जनों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है।

