
बिलासपुरः पश्चिम बंगाल का रहने वाला मासूम माफिजुल रहमान पिछले 15 सालों से बिलासपुर की सड़कों पर, चाय बेच रहा है. माफिजुल जलते हुए चूल्हे पर चाय की केटली लेकर घूम-घूम कर चाय बेचता है. यूं तो इनके चाय की डिमांड दिनभर बनी रहती है. लेकिन शाम होते ही एकाएक डिमांड बढ़ जाती है. सदर बाजार और रिवर व्यू चौपाटी के पास इनके चाय की दिवानगी रहती है. युवा इनके लेमन टी और मसाला चाय का अपने दोस्तों के साथ लुप्त उठाते हैं. माफिजुल रोजाना सैकड़ों कप चाय बेचकर अच्छी खासी कमाई कर लेते है. हर माह अपना खर्चा निकालने के बाद माफिजुल 8 से 10 हजार रुपए अपने घर वालों को भेजता है, जिससे उनके परिवार का खर्च चलता है.
