गौरेला पेंड्रा नगर – महान वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती पर एबीवीपी ने किया माल्यार्पण, दी श्रद्धांजलि।
500वीं जन्म जयंती पर याद किया उनके अदम्य शोर्य, साहस और वीरता को।
महान वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वीं जन्म जयंती को एबीवीपी पेंड्रा और गौरेला नगर के कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली के माध्यम से पूरे क्षेत्र में रानी दुर्गावती की जय जयकार करते हुए उनकी प्रतिमा पे जाकर माल्यार्पण किया।
एबीवीपी की गौरेला नगर मंत्री रुपा सेन ने कहा कि रानी दुर्गावती अदम्य साहस, शोर्य और वीरता की पर्याय है और हम छात्राओं के लिए वो आदर्श हैं।
एबीवीपी के पेंड्रा नगर मंत्री श्रेयांस पाण्डेय ने कहा कि रानी दुर्गावती को मां दुर्गा का अवतार थी, देश की रक्षा में वो जब भी रण में उतरती थी तब तब रणचंडी बनकर देशद्रोहियों के प्राण हर लेती थी।
एबीवीपी के गौरेला नगर सह मंत्री रणवीर सिंह ने रानी दुर्गावती को नमन करते हुए कहा कि इन्हीं महान वीरांगनाओं के कारण आज देश सुरक्षित है और इनका जीवन हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है l
इस अवसर पर डॉ. मुकेश पटेल, तरुण राठौर, श्रेयांश पांडे ,आदित्य चतुर्वेदी, सुमन गोवास, शिवराज राजपूत, आदित्य सेन,माधव शर्मा,ओम ताम्रकार,अभय ताम्रकार, कुनाल अग्रवाल, शुभ गुप्ता, श्याम गुप्ता , नंदिनी राठौर , सुहानी बर्मन, अक्षय गुर्जर, वैभव यादव, अभिनव पाण्डे,निखिल सोनी सहित कई लोग उपस्थित रहे।


