*कलेक्टर और जन प्रतिनिधियों ने विभागीय स्टॉलों का अवलोकन कर प्राप्त आवेदनों की ली जानकारी
गोद भराई, अन्नप्राशन, स्मार्ट कार्ड, जाति प्रमाण पत्र से हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित
जिला स्तरीय शिविर में प्राप्त 375 आवेदनों में से 326 आवेदन मौके पर निराकृत गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 09 अक्टूबर 2024/ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सहज रूप से ग्रामीणों तक पहुंचाने, उनकी समस्याओं एवं मांगों को मौके पर ही निराकृत करने और हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभान्वित करने आज जनपद पंचायत मरवाही के ग्राम पंचायत मेढ़ुका में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में स्वास्थ्य, कृषि, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, मछली पालन, खाद्य, सहकारिता सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों ने जन कल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की गई। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, जनपद अध्यक्ष मरवाही प्रताप सिंह मरावी, सरपंच श्रीमती ओमवती ओट्टी एवं गणमान्य नागरिकों ने विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया और ग्रामीणों द्वारा प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना के तहत तीन गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं तीन बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। शिविर में आयुष्मान कार्ड और स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र वितरीत किया गया। शिविर में विभिन्न मांगों से संबंधित प्राप्त 375 आवेदनों में से 326 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया। शेष 49 आवेदनों को त्वरित निराकरण के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। शिविर में परियोजना निदेशक डीआरडीए के पी तेंदुलकर, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक, गणमान्य नागरिक नीरज जैन, बृजलाल राठौर, तापस शर्मा, आशीष गुप्ता, मथुरा प्रसाद सोनी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।




