


पेंड्रा । जिले में नवरात्र के पावन अवसर पर मां काली की प्रतिमा स्थापना की गई थी। यह मां काली जी की स्थापना मां जगत जननी सेवा समिति शीतला सरोवर लोहतरैया पारा पेंड्रा के द्वारा आठ दिन तक स्थापित की गई थी। साथ ही मां काली विसर्जन के दौरान भव्य शोभायात्रा एवं भव्य मेले का आयोजन के साथ ही 41 फिट का रक्त बीज दहन भी किया गया था। जहां जिसमें म्यूजिकल ग्रुप एवं साथी कलाकारों की भक्तिमय में प्रस्तुति दी गई। साथ ही साथ भव्य दशहरा का लगभग 10 वर्ष पुर्ण होने पर भव्य मेले का भी आयोजन किया गया था। वहीं इस वर्ष भी लगभग 41 फिट रक्त बीज का दहन व भव्य झांकी शोभा यात्रा में लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस भव्य शोभायात्रा में 9 मां काली जी खप्पर खेलते हुए दी। वहीं इस आयोजन में बड़ी संख्या में शोभा यात्रा एवं मेले का लोगों के द्वारा आनंद उठाया गया था। साथ ही जगत जननी मां काली सेवा समिति पेन्ड्रा के द्वारा विगत 9 वर्षों से मां काली की स्थापना की जा रही है। इस बार भी यह मां काली जी की स्थापना किया गया था। वहीं समिति के सदस्यों ने बताया कि हमारी समिति के द्वारा विगत लगभग 9 वर्षों से मां काली जी की स्थापना किया जा रहा है वही जिसमें इस मां काली जी के कार्यक्रम में लोगों की उपस्थिति बड़ी संख्या में देखने को मिलती हैं। जो हमारे नगर के लिए बड़े गौरव की बात है। वही शीतला सरोवर पेंड्रा में रक्तबीज विसर्जन के दौरान प्रसिद्ध गायक एवं ग्रुप के साथियों के द्वारा भव्य जगराता एवं झांकियों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। जहां लोगों ने भव्य जगराता, दशहरा, एवं झांकी आनंद लिया। साथ ही इस अवसर पर प्रमुख रूप से नितिन गोंड, अजय अज्जू सोनी, हिमांशु केवट, हिमांशु गुप्ता, अभ्यांश श्रीवास, शैलेश सोनी, हिमांशु साहू, सचिन सोनी, आनंद बजाज, सहित मां जगत जननी महाकाली सेवा समिति लौहतरैयापारा पेन्ड्रा के सदस्य प्रमुख रूप से इस कार्यक्रम में सहयोग एवं अपनी उपस्थिति दी।

