छात्रों में प्रथम रहे चंद्र प्रकाश, द्वितीय रहे राजेश जबकि छात्राओं में प्रथम रही लक्ष्मी मरावी तो वहीं दूसरा स्थान प्राप्त किया छाया पैंकरा ने।



पेंड्रा। एबीवीपी पेंड्रा के द्वारा मतदाता जागरूकता और युवा दिवस को लेकर युवाओं के बीच मैराथन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन करवाया गया, जिसमें कुल 110 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस मैराथन प्रतियोगिता को हरी झंडी जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने दिखाया।यह मैराथन प्रतियोगिता सरस्वती शिशु मंदिर पेंड्रा से प्रारंभ हुई जो कि आजाद चौक, पेंड्रा थाना, दुर्गा चौक से होते हुए वापस सरस्वती शिशु मंदिर में समाप्त हुई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह कार्यवाह भूपेंद्र राठौड़ ने कहा कि यह मैराथन का उद्देश्य आप युवाओं के बीच मतदाता जागरूकता को लेकर है आप सभी को अपने-अपने मत का महत्व समझना चाहिए साथ हीं ने युवाओं से निवेदन किया कि आप भी समाज के बीच जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें। एबीवीपी के पेंड्रा नगर मंत्री श्रेयांश पांडे ने कहा कि एबीपी राष्ट्र निर्माण का कार्य करती है इसी कड़ी में आज यह कार्यक्रम किया जा रहा है और एबीवीपी के द्वारा पिछले कई वर्षों से ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर छात्र-छात्राओं के बीच कराये जाते रहे हैं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद की सरोज पवार और ऑक्सफोर्ड स्कूल के शिक्षक विकास त्यागी जी रहें।
परिषद वक्ता के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और पेंड्रा जिला के जिला विद्यार्थी विस्तारक शुभम पाठक ने कहा कि एबीवीपी ने ही पूरे देश में यह बताया कि “छात्र कल का नहीं अपितु आज का नागरिक है” और मतदान की न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो इसके लिए एबीवीपी ने इतिहास में लंबी लड़ाई लड़ी है। जिसके कारण 18 वर्ष की आयु को पूरा करने के बाद हमें मताधिकार का प्रयोग करने का अधिकार मिला है।
इस मैराथन में छात्रों में प्रथम रहे चंद्र प्रकाश, द्वितीय स्थान राजेश मरावी और तृतीय स्थान सागर केवट ने प्राप्त किया। जबकि छात्राओं में प्रथम रही लक्ष्मी मरावी द्वितीय स्थान प्राप्त किया छाया पैंकरा ने और तृतीय स्थान पर रही अंशुमाला।
इस मैराथन में प्रथम पुरस्कार के रूप में 3100 रु, दूसरे को 2100₹, और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 1100 ₹ नगद दिया गया साथ हीं ट्रॉफी भी दिया गया।
इस मैराथन को सफल करने में आदित्य, रूपा, सुमन, नंदिनी, श्याम, माधव, वैभव, शुभम, विक्रम, आयुष, विभव, पुनीत, डौली, श्रद्धा सहित कई कार्यकर्ताओं का योगदान रहा।

