76 वे गणतंत्र दिवस पर जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही मे जहा कलेक्टर ने दिए थे गणतंत्र दिवस की तैयारी एवं कार्यालयीन समय के प्रति पाबंदित रहने अधिकारियों को दिए थे निर्देश वही जिला सयुक्त कार्यालय जो की टिकरकला मे स्थित है वहा पे नही हुआ ध्वजा रोहण
बता दे की 26 जनवरी 2025 को 76 वे गड़तंत्र दिवस की तैयारी जोरोशोरो से पुरे जिले मे की जा रही थी जिले के हर कार्यालय, स्कूल, हॉस्टल, ग्राम पंचायत मे ध्वजा रोहण होना था वही जिले के इतने बड़े कार्यालय मे ध्वजा रोहण ना होना शर्म की बात है जिला सयुक्त कार्यालय मे लगभग 10 से 12 जिले के मुख्य कार्यालय है एवं उन कार्यालयों के उच्च अधिकारियो का कार्य भी वही से संचालित होता है उसके बाद भी किसी को यह याद नही आया की इस कार्यालय मे भी ध्वजा रोहण होना है बता दे की इसी बिल्डिंग के ऊपर छात्रावास भी संचालित है
वही जिला जीपीएम मे आज गुरुकुल परिसर मे भव्य रूप से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह जिसमे मुख्य अतिथि रहे छत्तीसगढ़ प्रशाशन के मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल








