


आज आजादी के 79 साल बाद भी आजादी का जश्न बहुत धूम धाम से मनाया जा रहा है। ओरिएंटल पब्लिक स्कूल पेंड्रा में बीते 4 वर्षों से स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है , इस वर्ष वरिष्ठ एवं मुख्य अतिथि के रूप में मानव शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री पी.के. द्विवेदी जी , मानव शिक्षण समिति की सेक्रेटरी श्रीमति सरस्वती द्विवेदी एवं मानव शिक्षण समिति की सदस्य प्रमुख श्रीमति कृतिका द्विवेदी को पुष्पगुच्छ एवं बैच पहना कर सम्मानित किया गया तथा अभिभावकों के स्वतंत्रता दिवस में शामिल होने से विद्यालय परिवार हर्षित हुआ ।बच्चे स्कूल में भारत माता, फौजी , झांसी की रानी , भगत सिंह , पुलिस , भीम राव अंबेडकर जैसे फैंसी ड्रेस में शामिल हुए। सभी कार्यक्रम को।सफल बनाने में छात्रों के साथ प्रबंधक मुस्कान यादव , प्राचार्य मंजु केशरवानी , शिक्षिका सरिता केवट , श्वेता जैन , सावित्री विश्वकर्मा , प्रगति तिवारी , अदिती तिवारी , प्रकृति शर्मा , शिक्षक देव दास जाटा का विशेष योगदान रहा । अंतिम में प्रबंधक मुस्कान यादव द्वारा स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं सभी का आभार प्रस्तुत करते हुए भाषण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

