



जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय बहु उच्च माध्य विद्यालय पेंड्रा के एसेंबली हॉल में विकसित भारत थीम पर आधारित 12 विद्या में तीनों विकासखंड गौरेला, पेंड्रा, मरवाही से आएं हुए प्रतिभागियों का जिला स्तरीय कला उत्सव 2025 का आयोजन किया गया l जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजा उपेंद्र बहादुर सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत गौरेला पेंड्रा मरवाही, विशिष्ट अतिथि रमेश तिवारी मंडल अध्यक्ष भाजपा एवं अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति अजय राय सदस्य विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति पूर्व छात्र नेता इंजी.सौरभ साहू , एन सिंह विकासखंड शिक्षा अधिकारी पेंड्रा एल पी डाहिरे प्राचार्य एवं जिला नोडल अधिकारी उपस्थिति थे
कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती, छत्तीसगढ़ महतारी एवं भारत माता की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया!
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रमेश तिवारी अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति ने कहा कि कला उत्सव राष्ट्र व्यापी उत्सव है जिसमें विद्यार्थी को अपनी प्रतिभा दिखाने और राष्ट्र की सांस्कृतिक विविधता को समझने का अवसर मिलता है इस तरह का आयोजन विद्यार्थियों के लिए सतत होता रहना चाहिए हमारे विद्यालय में कला उत्सव का आयोजन बड़े ही गर्व की बात है आप इस कार्यक्रम के द्वारा कुछ सीख कर अवश्य जाएं!
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अनिल शर्मा व्याख्याता ने कार्यक्रम से जुड़े हुए नियमों को विस्तृत रूप से प्रतिभागियों को अवगत कराया!
कला उत्सव के दौरान संगीत गायन एकल में हेम कल्याणी सेजेस सेमरा ने प्रथम जबकि दूसरे स्थान स्थान पर शास उच्च माध्यमिक विद्यालय नवागांव की नंदिनी वासुदेव रही! संगीत गायन समूह में प्रथम स्थान संध्या वासुदेव, किरण वासुदेव, नितिन वासुदेव,आदर्श वासुदेव शास उच्च माध्यमिक विद्यालय नवागांव और उनकी टीम को मिला वहीं दूसरा स्थान सुष्मिता एवं टीम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टीकरकला ने एवं तीसरा स्थान शासकीय कन्या मरवाही से दिव्या यादव एवं टीम ने प्राप्त किया! संगीत वादन स्वर वाद्य एकल में प्रथम स्थान पवन चक्रधारी सेजेस सेमरा ने प्राप्त किया तथा संगीत वादन ताल वाद्य एकल में प्रथम स्थान नारायण प्रसाद चौधरी सेजेस मल्टीपरपज पेंड्रा ने प्राप्त किया! नृत्य शास्त्रीय एकल में प्रथम स्थान नरेंद्र प्रजापति सेजेस मल्टीपरपज पेंड्रा ने प्राप्त किया! वहीं नृत्य समूह में प्रथम स्थान बिंदिया रानी, सलोनी, प्रियंका, नीलम समूह सेजेस मल्टी पेंड्रा ने प्राप्त किया तो अंजली एवं टीम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मरवाही ने दूसरा तथा रागिनी एवं टीम शासकीय हाई स्कूल मंगली बाजार गौरेला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया! नाटक समूह में काव्या मौली एवं टीम सेजेस अंग्रेजी पेंड्रा ने प्रथम एवं वीरेंद्र एवं टीम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टीकर कला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया! दृश्य कला द्विआयामी एकल में माही पैकरा सेजेस सेमरा ने प्रथम, प्रज्ञा पीएम श्री पेंड्रा ने दूसरा एवं शिवम सेजेस मरवाही ने तीसरा स्थान प्राप्त किया तो वहीं दृश्य कला त्रिआयामी मूर्ति कला एकल में मयंक यादव शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टीकरकला ने प्रथम, शिवम राठौर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बचरवार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया! दृश्य कला द्विआयामी /त्रिआयामी समूह में संजय नागवंशी, सागर नागवंशी सेजेस मल्टी पेंड्रा ने प्रथम, अंशिका सोनी सेजेस सेमरा ने दूसरा, स्वालेहा, आराधना पीएम श्री मरवाही ने तीसरा स्थान प्राप्त किया! पारंपरिक कहानी वाचन समूह में किशन लाल चक्रधारी, ओमकार सेजेस मल्टीपरपज पेंड्रा ने प्रथम, अमृत धुर्वे एवं टीम सेजेस सेमरा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया!
जिला स्तरीय कला उत्सव के इस अवसर पर निर्णायक मंडल के रूप में टीका दास मरावी, अमित शर्मा, श्रीमती मीनाक्षी केसरवानी,संजय सिंह राजपूत, अभिजीत पाठक, अनुजय वैश्य, राजेश कुमार चौधरी, संजय सोनी, ए के बारेठ, श्रीमती अभिलाषा केसरवानी, बी एल पात्रे, श्रीमती दुर्गेश दुबे, श्रीमती संध्या सिंह चौहान, धन सिंह लहरे, श्रीमती भावना बंछोर, श्रीमती प्रिया विश्वकर्मा, श्रीमती गिरिजा श्रीवास,अश्विनी पटेल, देवेंद्र परासर की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं!
कार्यक्रम के अंत में आए हुए अतिथियो, अभिभावक एवं निर्णायक मंडल का विद्यालय के प्राचार्य एवं जिला नोडल अधिकारी एल पी डाहिरे ने आभार व्यक्त किया!
कार्यक्रम का सफल संचालन गंगाराम राठौर वरिष्ठ व्याख्याता, अनिल शर्मा एवं सुश्री अनामिका मिश्रा के द्वारा किया गया एवं परिणाम की घोषणा कमलेश कुमार साहू सहायक कार्यक्रम प्रभारी ने किया!
आज के उक्त कार्यक्रम में डॉ योगेश तिवारी, विभिन्न स्कूलों से आए हुए प्रतिभागी, शिक्षक, अभिभावक, विद्यालय परिवार सहित बच्चे शामिल हुए!
आज के जिला स्तरीय कला उत्सव में सभी प्रथम आए विद्यार्थियों को राज्य स्तर में अपनी कला का प्रदर्शन करने मौका मिलेगा!

