भाजपा मंडल पेंड्रा द्वारा कार्यशाला का आयोजन




आत्मनिर्भर भारत एवं जीएसटी रिफार्म के संदर्भ में भाजपा मंडल पेंड्रा द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि जिला कोषध्यक्ष कार्यक्रम प्रभारी श्री मुकेश दुबे जी, अध्यक्षता जिला मंत्री कार्यक्रम की सहप्रभारी श्रीमती गंगोत्री राठौर वक्ता के रूप में विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी जी, श्री रमेश तिवारी जी मंडल अध्यक्ष अतिथि के रूप में पूर्व नगरपंचायत अध्यक्ष रामजी श्रीवास जी श्रीमति अरुणा जायसवाल जी विधी प्रकोष्ट के संयोजक पवन त्रिपाठी जी पूर्व मंडल अध्यक्ष भूधर सोनी जी कार्यक्रम के संयोजक श्री शरद गुप्ता जी सहसंयोजक मनीष श्रीवास जी एवम अरुण तिवारी जी मीडिया प्रभारी सौरभ साहू जी के आतिथ्य में सम्पन हुआ !!
कार्यक्रम का सफल संचालन मंडल महामंत्री श्रीमति कंचन सिंह द्वारा किया गया अतिथियों के स्वागत पश्चात श्री रमेश तिवारी द्वारा कार्यशाला के बारे मे विस्तार से बताया गया साथ ही जीएसटी रिफार्म, आत्मनिर्भर भारत दोनो ही विषयों को लेकर उससे होने वाले लाभ आम जनता तक समस्त बूथों के प्रभारियों के माध्यम से पहुचाने का संकल्प लिया एवम स्वागत भाषण दिया गया, इसके पश्चात श्री राकेश चतुर्वेदी द्वारा कहा गया कि जीएसटी एवम आत्मनिर्भर भारत दोनो ही एक दूसरे के पूरक हैं हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार द्वारा पूर्व में चार मानको में जीएसटी लाया गया था लेकिन वर्तमान में मोदी सरकार द्वारा उसके अवलोकन के बाद टैक्स सिर्फ दो मानक में जीएसटी रिफार्म किया गया है जिसका सीधा लाभ आम जनमानस को मिलेगा जिससे व्यापार एवं आम जनता को उसका लाभ मिल रहा है केन्द्र की सरकार द्वारा विभिन्न व्यापार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण निर्णय लेकर भारत को व्यापार के क्षेत्र में भी बढ़ावा दिया जा रहा है जिससे स्वदेशी वस्तुओं के उत्पादन व्यापार एवं आमजनों द्वारा हमारे देश में निर्मित वस्तुओ के खरीददारी पर ज़ोर दिया जा रहा है। मंडल के कोषाध्यक्ष श्री विनय सूर्यवानी द्वारा जीएसटी रिफार्म विषय पर अपनी बात रखते हुए व्यापारी एवम आमजनमानस को उससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया, वही कार्यक्रम के अंत मे श्री रामजी श्रीवास जी द्वारा कार्यशाला के आयोजन एवम आत्मनिर्भर भारत एवम भारत सरकार के कल्याणकारी योजना के बारे में अपनी बात संक्षिप्त रूप में रखा गया तत्पश्चात सेवा पखवाड़े के तहत मंडल द्वारा भाजपा के वरिष्ठ जानो का सम्मान पुष्पहार एवम श्रीफल देकर किया गया !!
कार्यक्रम का आभार मंडल महामंत्री श्री शरद गुप्ता जी द्वारा किया गया !
कार्यक्रम में मुख्य रूप से व्ही पी सिंह जी,राममिलन सोनी जी, अजय राय जी, वेदराम जी कोल ,समारू कोल ,विजेंद्र सिंह,आनन्द साहू जी, निर्माण जायसवाल जी, रामबहादुर सिंह जी,विमल मिश्राजी हरबंश गुप्ता जी हरेन्द्र राठौर जी, दुर्गी कोल जी,मीनाक्षी यादव जी,जानकी कुशवाहा जी,मुन्नीबाई कोल जी सुरेश गुप्ता जी,के पी जायसवाल जी,महेश मिश्रा जी,भगवान दास जी एवम समस्त ज्येष्ठ श्रेष्ट कार्यकर्ता मौजूद रहे !!

