

गौरेला पेंड्रा मरवाही – विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन एबीवीपी के गौरेला नगर की कार्यकारिणी की घोषणा सोमवार को सांस्कृतिक भवन में हुई।
जिसमें नगर अध्यक्ष डॉ मुकेश पटेल, नगर मंत्री रूपा सेन, सह मंत्री रणवीर सिंह, कोषाध्यक्ष सागर सोनी, विश्वविद्यालय प्रमुख सुमन ग्वास, कार्यालय मंत्री आदित्य सेन, सोशल मीडिया संयोजक शिवराज राजपूत, सह संयोजक अभय ताम्रकार, एसएफडी संयोजक रितेश अग्रवाल, एसएफएस संयोजक शुभ गुप्ता, राष्ट्रीय कला मंच संयोजक बी. आदित्य, खेलो भारत संयोजक माधव शर्मा, विद्यालय प्रमुख शिवेश ठाकुर, सह प्रमुख नवीन नामदेव सहित कई लोग कार्यकारिणी सदस्य बने।
कार्यकारिणी घोषणा में मुख्य अतिथि गोरखपुर आश्रम के संचालनकर्ता स्वामी परमात्मानंद गिरी जी महाराज रहे उन्होनें कहा कि एबीवीपी देश को हर क्षेत्र में सही नेतृत्व देने वाला संगठन है अगर आप छात्रों को नेतृत्व करना है तो आप सभी को एबीवीपी से जरुर जुड़ना चाहिए।
कार्यक्रम में परिषद् वक्ता के रूप में एबीवीपी के प्रांत संगठन मंत्री महेश साकेत रहे उन्होनें एबीवीपी के इतिहास से सभी का परिचय कराया।
कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जिले के एएसपी श्री ओम चंदेल रहे उन्होनें कहा कि एबीवीपी चरित्र निर्माण करने वाला संगठन है एबीवीपी का फुलफॉर्म तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद है पर अगर इसे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिवार भी कह सकते हैं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक श्री तीरथ बड़गइयां जी रहे उन्होनें कहा कि एबीवीपी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करने वाला छात्र संगठन है।
चुनाव अधिकारी के रूप में एबीवीपी के पूर्व कार्यकर्ता तापस शर्मा जी ने नव नियुक्त अध्यक्ष, मंत्री की घोषणा की वहीं सफ़ल मंच संचालन मनीष जायसवाल जी ने किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एबीवीपी के स्थायी कार्यकर्ताओं सहित संघ विचार के कई प्रबुद्ध लोगों का सहयोग रहा।

