विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन एबीवीपी के पेंड्रा नगर की कार्यकारिणी की घोषणा बुधवार को हुई।
जिसमें नगर अध्यक्ष सीताराम सारथी, नगर मंत्री श्रेयांस पाण्डेय, सह मंत्री नंदनी सिंह राठौड़ और आयुष चंद्रा, कोषाध्यक्ष वैभव यादव, एकता महाविद्यालय विद्यालय प्रमुख , कार्यालय मंत्री देवरथ ठाकुर, सोशल मीडिया संयोजक सुहानी बर्मन, सह संयोजक श्याम गुप्ता, एसएफडी संयोजक अभिनव पाण्डेय, एसएफएस संयोजक शिवम सोनवानी, राष्ट्रीय कला मंच संयोजक शुभम कौशिक , खेलो भारत संयोजक अनुजय पैंकरा, विद्यालय प्रमुख उज्ज्वल अग्रवाल सहित शौर्य, प्रांजल, कृष्णा, योगेश्वर को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
कार्यकारिणी घोषणा में मुख्य अतिथि सोनांचल एकेडमी के प्रमुख और वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यकर्ता जनार्दन श्रीवास रहे उन्होनें कहा कि आप सभी सौभाग्यशाली हैं कि आपको एबीवीपी से जुड़ने का सौभाग्य मिला है। मैं हमेशा आपके साथ हूं आप छात्रहित और राष्ट्रहित के कार्य में निरंतर लगे रहिए।
चुनाव अधिकारी के रूप में एबीवीपी के पूर्व पदाधिकारी सौरभ साहू ने कार्यकारिणी की घोषणा की, और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे भी एबीवीपी में काम करने का अवसर मिला और आज मैं जो भी हूं वो एबीवीपी ने मुझे दिया है इसके साथ हीं देश के हर क्षेत्र में जो भी लोग आज सफ़ल दिख रहे हैं उनमें से अधिकतर लोग अपने छात्र जीवन में एबीवीपी से जुड़े रहे हैं। एबीवीपी से ही छात्र हित एवं राष्ट्र हित संभव है।
कार्यकारिणी घोषणा का सफ़ल मंच संचालन गौरेला नगर की नगर मंत्री रुपा सेन ने किया।
कार्यकारिणी घोषणा में एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और जिला विद्यार्थी विस्तारक शुभम पाठक, गौरेला नगर सह मंत्री रणवीर सिंह, सुमन ग्वास सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


