आहत अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी
आरोपी युवकों को घटना के 2 घंटे के भीतर पुलिस ने लिया हिरासत में
थाना गौरेला
अपराध क्रमांक 356/14
धारा 109(2),3(5) बीएनएस
नाम आरोपी
1 गिरधारी सोनी पिता मोहनलाल सोनी उम्र 28 साल
2 लवकुश सोनी पिता मोहनलाल सोनी उम्र 24 साल वार्ड क्रमांक 4 गौरेला।
मामला थाना गौरेला का है बीते शाम 8:00 बजे के लगभग आहत कान्हा नामदेव दबेली खाने गिरधारी सोनी के ठेला गया। दुकान पर गिरधारी सोनी और लवकुश सोनी थे पुरानी बात को लेकर दोनों पक्ष में कहा सुनी हुई और बातचीत विवाद का रूप ले लिया। दुकानदार लवकुश सोनी ने कान्हा नामदेव को पकड़ लिया और गिरधारी सोनी ब्रेड काटने वाले चाकू से कान्हा नामदेव के गले व सिर पर वार किया। जिससे कान्हा नामदेव को गले एवं सिर में चोटें आई। घटना को अंजाम देकर दोनों भाई घटनास्थल से भाग गए। घटना की सूचना फोन से थाने में प्राप्त होने पर थाना प्रभारी गौरेला के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम चंदेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री एस एस सिदार के मार्गदर्शन में आरोपी को तत्काल हिरासत मे लेने व आहत के बेहतर उपचार के संबंध में निर्देश थाना प्रभारी गौरेला को दिये।
थाना गौरेला की टीम के द्वारा दोनों आरोपियों को घटना के तुरंत बाद ही दस्तयाब कर हिरासत में ले लिया गया है तथा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

