विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जाएंगे महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सफल परियोजनाओं पर आधारित स्टॉल
राज्योत्सव की तैयारी के लिए कलेक्टर ने विभागों को सौंपे हैं अलग अलग दायित्व
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 30 अक्टूबर 2024/ राज्य शासन द्वारा राज्योत्सव के अवसर पर राजधानी रायपुर सहित जिलों में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मुख्य अतिथि तय किए गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री धरमलाल कौशिक होंगे। गुरुकुल खेल मैदान पेंड्रारोड में आगामी 5 नवंबर को आयोजित हो रहे राज्योत्सव में विभागीय स्टॉल, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित सभी तैयारियों के लिए कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने विभागों को अलग अलग दायित्व सौंपे हैं। राज्योत्सव स्थल पर जिला पंचायत (डीआरडीए), राजस्व, आदिवासी विकास, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, पर्यटन, वन, कृषि एवं उद्यानिकी, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत एवं क्रेडा, जिला अग्रणी बैंक, श्रम, पशुधन विकास, जनसंपर्क और पुलिस एवं आरटीओ विभाग द्वारा महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सफल परियोजनाओं पर आधारित स्टॉल लगाए जाएंगे।

