


पेंड्रा – दिनांक 5 जनवरी 2025 को ऑरिएण्टल पब्लिक स्कूल बंधी में छात्रों द्वारा साइंस एक्सहिबिशन का आयोजन प्रबंधक मुस्कान यादव द्वारा आयोजित किया गया तथा प्रतिभागियों में भी उत्साह का माहौल था। शिक्षकों को भी विभिन्न प्रकार के दायित्व दिए गए थे , प्राचार्य श्रीमती मंजू केशरवानी , श्री कुंज बिहारी तिवारी , दिव्या गौतम , श्वेता जैन , सावित्री विश्वकर्मा , अर्चना शाह ,राधिका सोनी, देव दास जाटा ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया तथा छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडल , वर्किंग मॉडल एवं चार्ट्स बनाए गए थे । यह एक्सहिबिशन प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित किया गया था जिसमें अभिभावकों ने भी भारी मात्रा में आकर सभी मॉडल का निरीक्षण किया।

