





दिनांक 17 फरवरी 2025 को ओरिएण्टल पब्लिक स्कूल बंधी में वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ एस एस मिश्रा सीनियर रिटायर्ड चिकित्सा अधिकारी , पी के द्विवेदी मानव शिक्षण समिति कोरबा , आर के गर्ग डायरेक्टर ओरिएण्टल पब्लिक स्कूल , मुस्कान यादव प्रबंधक ओरिएण्टल पब्लिक स्कूल , प्राचार्य मंजू केशरवानी एवं पेंड्रा के गणमान्य जन नीरज जैन ,राकेश चतुर्वेदी , निर्माण जायसवाल, मोनी शंकर तिवारी,समयलाल मिश्रा ,धरम प्रकाश सातुवाला, राजेन्द्र पाण्डेय , सुशांत गौतम , प्राचार्य डि ए वी कुड़कई रश्मि मिश्रा एवं डि ए वी सारबहरा कमल नयन मिश्रा आदि समेत सभी शिक्षक गण शामिल हुए। मुख्य अतिथि डॉ मिश्रा जी ने नैतिक शिक्षा की ओर बढ़ने की बात कही साथ ही विद्यालय के विकास को सराहते हुए सभी को प्रोत्साहन और शुभ वचनों के साथ अपने विचार साझा किए। रंगारंग कार्यक्रम में बेहद मार्मिक स्किट बागबान , आज के युग में सोशियल मीडिया के ऊपर भी एक नाट्य प्रस्तुत किया गया तथा छत्तीसगढ़ी नृत्य के साथ बॉलीवुड और पुराने गानों में भी बच्चों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई। प्राचार्य मंजू केशरवानी द्वारा वार्षिक रिपोर्ट पढ़ा गया जिसमें वार्षिक खेल गतिविधि एवं कार्यक्रमों की जानकारी साझा किया गया। माता – पिता के खेल कराए गए जिसमें मिमकरी , गाना एवं दम्सराज जैसे खेल शामिल थे। इस पूरे वार्षिकोत्सव की एंकरिंग शिक्षिका श्वेता जैन द्वारा किया गया , श्री कुंज बिहारी तिवारी , दिव्या गौतम , अर्चना साह , सावित्री विश्वकर्मा , राधिका सोनी , सरिता केवट ,देव दास जाटा द्वारा सभी कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं को देखा गया, एवं अंत में प्रबंधक मुस्कान यादव ने सभी का उदबोधन करते हुए अतिथि गण , सभी अभिभावकों का एवं सभी शिक्षकों का धन्यवाद किया ।

