


बीते कुछ दिनों से पेंड्रा में वाहन दुर्घटना से लगातार कई मौतें हो रही हैं जिसमें कई घरों के दीपक उजड़ गए तो कई घरों ने अपनो को खोयाl
जब पानी सर से ऊपर चढ़ गया तो नगर के लोगों ने शीघ्र बाई पास निर्माण के लिए संघर्ष समिति बना ली एवं उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दे दी l
जिला प्रशासन तुरन्त हरकत में आते हुए यातायात सुविधा को दुरुस्त करने में जुट गई
इसी कड़ी में नो एंट्री को लेकर यातायात की कुछ नई गाइड लाइन जारी हुई तथा सभी चेक प्वाइंट पे कड़ी निगरानी रखी जा रही हैं
अतिरिक पुलिस अधीक्षक चंदेल ने बताया कि नो एंट्री के साथ साथ बिना हेलमेट के चलने वाले लोगों को भी समझाइश दी जा रही है एवं तीन सवारी चलने वालों को भी रोका जा रहा है चंदेल ने बताया कि हमारी टीम यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की पूरी कोशिश कर रही हैं

