गौरेला पेंड्रा मरवाही, 08 अक्टूबर 2025/ जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा के दौरान निर्धारित अवधि में कार्य पूरा नहीं करने पर कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने 45 ठेकेदारों को कारण बताओं नोटिस जारी कर 15 दिवस के भीतर कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया था। संबंधित ठेकेदारों से प्राप्त जवाब का परीक्षण करने पर 6 ठेकेदारों द्वारा कार्य पूर्ण नहीं करने एवं कार्य में कोई भी प्रगति नहीं लाने पर उन्हें ब्लैक लिस्टेड करते हुए जल जीवन मिशन के कार्यों के लिए एक वर्ष के लिए अपात्र किया गया है। ब्लैक लिस्टेड ठेकेदारों में मेसर्स दिनेश कुमार शांति नगर कोरबा, मेसर्स गणेश बिल्डकॉन प्रो. अंकित अग्रवाल सूरजपुर से किए गए 3 अनुबंध और मेसर्स सिद्धि विनायक कन्स्ट्रक्शन प्रो. सागर सोनी सिरगिट्टी तारबहार बिलासपुर से किए गए 2 अनुबंध कुल 6 ठेकेदार शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत् सभी परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल प्रदाय किया जाना केन्द्र एवं राज्य शासन की अत्यंत महत्वकांक्षी योजना है, जिसे शीघ्र ही पूर्ण कर ग्रामवासियों को योजना का लाभ दिलाया जाना लक्षित है। निर्धारित समयावधि में आबंटित कार्यों को पूर्ण नहीं करने की स्थिति में ग्रामवासियों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिस कारण विभाग एवं शासन की छवि धुमिल हो रही है। समय-सीमा में कार्य पूर्ण नहीं करने वाले ठेकेदारों को कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिवस के भीतर कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया था।

