


चौकी सिवनी परिसर में पुलिस–जनता मैत्री को सुदृढ़ करने तथा आमजन से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से पुलिस–जनता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के दौरान क्षेत्रवासियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस अधिकारियों द्वारा जनता की अपेक्षाओं, समस्याओं एवं सुझावों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
उल्लेखनीय है कि विगत 11 दिसंबर 2025 को जिला गौरेला–पेंड्रा–मरवाही के प्रभारी मंत्री श्री राजेश अग्रवाल जी के करकमलों से चौकी कोडगार परिसर में नवीन पुलिस चौकियों—कोडगार एवं सिवनी का उद्घाटन किया गया था। निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात सिवनी चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामों के जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित करने हेतु इस संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी में जिला जीपीएम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम चंदेल एवं एसडीओपी मरवाही डीएसपी दीपक मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति में आमजन से संवाद किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी मरवाही निरीक्षक श्री सनीप रात्रे एवं प्रथम चौकी प्रभारी सिवनी सहायक उप निरीक्षक श्री नवीन मिश्रा भी उपस्थित रहे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम चंदेल ने अपने संबोधन में विजिबल पुलिसिंग एवं सामुदायिक पुलिसिंग पर विशेष बल देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु पुलिस सदैव तत्पर रहेगी। वहीं एसडीओपी मरवाही डीएसपी दीपक मिश्रा ने पुलिस–जनता के बीच सतत संवाद और सहयोग को सुरक्षित समाज की आधारशिला बताया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य श्रीमती राजेश नंदिनी, जिला पंचायत सभापति श्रीमती बुंदकुंवर मास्को, ग्राम सिवनी की सरपंच श्रीमती रचना आर्मो, वरिष्ठ नेता श्री किशन ठाकुर, श्री मनोज गुप्ता, श्री राकेश दीक्षित सहित वरिष्ठ नागरिकों में श्री रामखिलावन गुप्ता, श्री अवध बिहारी शर्मा, श्री मोहन शुक्ल एवं श्री कामता प्रसाद शर्मा उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त आसपास के ग्रामों से बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी संगोष्ठी में सम्मिलित हुए।
संगोष्ठी के माध्यम से पुलिस एवं जनता के बीच आपसी विश्वास, संवाद एवं सहयोग को नई दिशा मिली तथा क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के संकल्प को दोहराया गया।

