By using this site, you agree to the Privacy Policy and Terms of Use.
Accept
gpmtimes.ingpmtimes.ingpmtimes.in
  • राष्ट्रीय
  • अंतरराष्ट्रीय
  • छत्तीसगढ़
  • रायपुर
  • गौरेला पेंड्रा-मरवाही
  • बिलासपुर
  • धर्म- कला- संस्कृति
  • अपराध
Reading: इंदिरा गार्डन के पीछे बन रहे नए गार्डन में भारी भ्रष्टाचार के आरोप, एक करोड़ से अधिक की लागत पर सवाल
Share
Notification Show More
Font ResizerAa
gpmtimes.ingpmtimes.in
Font ResizerAa
  • राष्ट्रीय
  • अंतरराष्ट्रीय
  • छत्तीसगढ़
  • रायपुर
  • गौरेला पेंड्रा-मरवाही
  • बिलासपुर
  • धर्म- कला- संस्कृति
  • अपराध
Have an existing account? Sign In
Follow US
© 2022 Foxiz News Network. Ruby Design Company. All Rights Reserved.
gpmtimes.in > Blog > गौरेला पेंड्रा-मरवाही > इंदिरा गार्डन के पीछे बन रहे नए गार्डन में भारी भ्रष्टाचार के आरोप, एक करोड़ से अधिक की लागत पर सवाल
गौरेला पेंड्रा-मरवाही

इंदिरा गार्डन के पीछे बन रहे नए गार्डन में भारी भ्रष्टाचार के आरोप, एक करोड़ से अधिक की लागत पर सवाल

Anupam Pandey
Last updated: 2025/12/31 at 1:27 PM
Anupam Pandey 3 weeks ago
Share
SHARE


गौरेला पेंड्रा मरवाही – (पेंड्रा ) शहर के इंदिरा गार्डन के पीछे लगभग 4 एकड़ भूमि पर बनाए जा रहे नए गार्डन को लेकर गंभीर अनियमितताओं और भारी भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि यह परियोजना एक करोड़ रुपये से अधिक की लागत की है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट नजर आ रही है। करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद निर्माण कार्य बेहद घटिया गुणवत्ता का बताया जा रहा है, जिससे आम जनता में भारी रोष है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि गार्डन निर्माण के नाम पर केवल दिखावटी काम किया गया है। न तो हरियाली विकसित की गई है, न ही नागरिकों के बैठने, घूमने या बच्चों के खेलने की कोई समुचित व्यवस्था की गई है। पगडंडियाँ उखड़ी हुई हैं, घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है और कई स्थानों पर निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि कहाँ खर्च की गई?


सूत्रों के अनुसार, यह पूरा प्रोजेक्ट चार–पाँच प्रभावशाली लोगों के बीच आपसी मिलीभगत में दबा दिया गया। न तो पारदर्शी टेंडर प्रक्रिया की जानकारी सार्वजनिक की गई और न ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता की किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराई गई। आरोप है कि अधिकारियों और ठेकेदारों की सांठगांठ के चलते भ्रष्टाचार को जानबूझकर नजरअंदाज किया गया।
सबसे चिंताजनक बात यह है कि यह परियोजना ऐसे समय में बनाई जा रही है, जब शहर और आसपास के इलाकों में हजारों गरीब परिवार आज भी बुनियादी जरूरतों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कई परिवारों को आज भी सरकारी योजनाओं के तहत पूरा राशन नहीं मिल पा रहा है, कुछ लोग रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं, और कई बच्चों को पौष्टिक भोजन तक नसीब नहीं हो रहा। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इस तरह के दिखावटी गार्डन निर्माण पर करोड़ों रुपये खर्च करना प्राथमिकता होनी चाहिए थी?


स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर यही राशि ईमानदारी से खर्च की जाती, तो इससे गरीबों के लिए सामुदायिक रसोई, रोजगार प्रशिक्षण केंद्र, या स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत किया जा सकता था। लेकिन दुर्भाग्यवश, विकास के नाम पर केवल कागजों में योजनाएँ सफल दिखाई जाती हैं, जबकि वास्तविक लाभ जनता तक नहीं पहुँचता।
वन और पर्यावरण संरक्षण की बातें भी अक्सर की जाती हैं, लेकिन इस गार्डन निर्माण में न तो पर्यावरणीय मानकों का पालन किया गया और न ही किसी ठोस योजना के तहत पौधरोपण किया गया।

कई जगहों पर मिट्टी और मलबा ऐसे ही छोड़ दिया गया है, जिससे बरसात में जलभराव और गंदगी की समस्या बढ़ने की आशंका है।
अब नागरिकों की मांग है कि इस पूरे प्रोजेक्ट की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच कराई जाए। निर्माण लागत, इस्तेमाल की गई सामग्री, भुगतान की गई राशि और जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका सार्वजनिक की जाए। यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की लूट पर रोक लग सके।


यह मामला केवल एक गार्डन का नहीं है, बल्कि उस सोच का है, जिसमें जनता के पैसे को विकास के नाम पर कुछ लोगों की जेब भरने का जरिया बना दिया जाता है। अगर समय रहते इस पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आम जनता का प्रशासन और व्यवस्था से भरोसा पूरी तरह उठ सकता है।

Anupam Pandey

You Might Also Like

केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने किया तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के कैलेंडर का विमोचन, मेडिकल कैशलेस सुविधा का दिया आश्वासन

एबीवीपी पेंड्रा द्वारा नगर युवा महोत्सव का आयोजन, शहर में निकाली गई युवा चेतना रैली

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पेंड्रा नगर के स्वामी विवेकानंद संयुक्त प्रभात शाखा सरस्वती शिशु मंदिर पेंड्रा में मकर संक्रांति उत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ

सेजेस हिंदी मीडियम पेंड्रा में स्वामी विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन

चौकी सिवनी पुलिस द्वारा मोटर सायकल चोरी गिरोह का पर्दाफाश, 03 आरोपी गिरफ्तार, 03 चोरी की मोटर सायकल जप्त

Anupam Pandey December 31, 2025 December 31, 2025
Share This Article
Facebook Twitter Email Print
Previous Article मरवाही क्षेत्र के जंगलों में जुआ का खुला अड्डा, स्थानीय नेता-प्रशासन पर सवाल
Next Article नर्मदा खंड साहू समाज का जिला निर्वाचन सर्वसम्मति से संपन्न गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© Foxiz News Network. Ruby Design Company. All Rights Reserved.
Join Us!

Subscribe to our newsletter and never miss our latest news, podcasts etc..

[mc4wp_form]
Zero spam, Unsubscribe at any time.
Welcome Back!

Sign in to your account

Register Lost your password?