स्वामी आत्मानंद शासकीय बहु उच्च माध्यमिक विद्यालय, पेंड्रा के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन मंडल अध्यक्ष रमेश तिवारी (अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति) अजय राय, सौरभ साहू तथा विद्यालय के प्राचार्य आर. एस. आर्मो की उपस्थिति में किया गया! कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री रमेश तिवारी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज के युवाओं के लिए पथ-प्रदर्शक हैं!
आत्मविश्वास, अनुशासन और राष्ट्रसेवा की भावना से ही युवा देश को नई दिशा दे सकते हैं! उन्होंने युवाओं से अपने जीवन में विवेकानंद जी के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया! कार्यक्रम के दौरान श्रीमती दुर्गेश दुबे व्याख्याता ने कविता के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के चरित्र, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया! इस अवसर पर सौरभ साहू ने अपने उद्बोधन में युवाओं को लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने एवं सकारात्मक सोच अपनाने की प्रेरणा दी! वहीं विद्यालय के प्राचार्य आर. एस. आर्मो ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज सेवा, अनुशासन एवं राष्ट्र निर्माण में सक्रिय सहभागिता निभाने हेतु प्रेरित किया!




आज के उक्त कार्यक्रम में पवन राठौर, सहायक कार्यक्रम अधिकारी के. के. यादव सहित एनएसएस के सभी स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही! कार्यक्रम का सफल संचालन कमलेश कुमार साहू, कार्यक्रम अधिकारी—राष्ट्रीय सेवा योजना, द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता जी. आर. राठौर द्वारा किया गया!

