अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) पेंड्रा के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर नगर में युवा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सोमवार, 19 जनवरी 2026 को सरस्वती शिशु मंदिर, पेण्ड्रा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मरवाही विधानसभा के विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं के बीच राष्ट्रभक्ति और चरित्र निर्माण का कार्य करने वाले संगठन एबीवीपी के कार्यक्रम में शामिल होकर वे स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
परिषद वक्ता के रूप में प्रदेश सह मंत्री हेमांशु कौशिक ने कहा कि कड़ी धूप के बावजूद युवाओं की बड़ी उपस्थिति उनके राष्ट्र के प्रति समर्पण और संघर्षशीलता को दर्शाती है। आप सभी स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को आत्मसात करने के लिए यहां एकत्रित हुए हैं, यही इस आयोजन की सफलता है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के उपरांत भारत माता के जयकारों और वंदे मातरम् के उद्घोष के साथ नगर में युवा चेतना रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।मंच का सफल संचालन श्रद्धा दुबे ने किया।
इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री शुभम पाठक, जिला संयोजक स्नेहा अग्रहरि, नगर मंत्री श्रेयांस पाण्डेय, नगर सह मंत्री आदित्य चतुर्वेदी, नील नामदेव सहित बड़ी संख्या में एबीवीपी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विशेष रूप से राकेश चतुर्वेदी, शरद गुप्ता, मनीष श्रीवास, राजेश जलान, राजा उपेंद्र बहादुर, अमर गुप्ता, रमेश तिवारी, सौरभ साहू, सागर पटेल, प्रिया पटेल, सरोज पवार सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।









