1 सितंबर को LIC दिवस के अवसर पर Pendraroad SSO के तत्वाधान में सुबह 8:30 बजे आमजन एवं सभी की सुरक्षा के लिए हेल्मेट जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को शाखा प्रबंधक श्री Vijaydeep Deep Gupta, प्रशानिक अधिकारी श्री Prakash Chand Shrivasta, एवं श्री Devendra Agnihotri, बालक दास पूरी, Bhagwat Rathore, Amit Agarwal, Bechu Yadav, Vinay Sen, Sanjay Baghel, Aarhant Nayak तथा Rahul की उपस्थिति में SDOP दीपक मिश्रा सर एवं निकिता मिश्रा जी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।


कार्यक्रम की प्रमुख बातें
- हेल्मेट जागरुकता रैली का मुख्य उद्देश्य आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था।
- रैली में LIC Pendraroad के प्रमुख अधिकारी एवं नगर के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।
- SDOP दीपक मिश्रा एवं निकिता मिश्रा जी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
उपस्थिति
- शाखा प्रबंधक: श्री Vijaydeep Deep Gupta
- प्रशासनिक अधिकारी: श्री Prakash Chand Shrivasta
- अन्य प्रमुख: Devendra Agnihotri, बालक दास पूरी, Bhagwat Rathore, Amit Agarwal, Bechu Yadav, Vinay Sen, Sanjay Baghel, Aarhant Nayak, और Rahul
- विशेष अतिथि: SDOP दीपक मिश्रा एवं निकिता मिश्रा
उद्देश्य और संदेश
- सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं लोगों को हेल्मेट पहनने के लिए प्रोत्साहित करना इस रैली का मुख्य उद्देश्य रहा।
- सभी प्रतिभागियों ने लोगों से सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की।
इस कार्यक्रम ने Pendraroad के नागरिकों में सुरक्षा के प्रति सकारात्मक संदेश पहुँचाया और सड़क सुरक्षा के महत्व को उजागर किया।

