
पेन्ड्रा/ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने डॉ भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय की समस्या को देखते हुए वहां की प्राचार्य को फिर एक बार ज्ञापन सौंपा और समस्याओं के निदान के लिए अपनी बात रखी महाविद्यालय के छात्रों ने कहा महाविद्यालय की समस्या दिनों दिन खराब होते जा रही और महाविद्यालय प्रशासन हाथ में हाथ रखी बैठी है इसी बीच एबीवीपी पेंड्रा के नगर मंत्री श्रेयांश पांडे ने कहा कि महाविद्यालय को मंदिर कहा जाता है और इस मंदिर में शराब की बोतल और गंदगी का ढेर है एवं रात को सामाजिक तत्वों का आना जाना लगा रहता है i परिसर में आज तक बाउंड्री वाल नहीं बनी है ना ही कैंटीन संचालित नहीं है कोई भी मूल बहुत सुविधाएं ठीक से नहीं है l
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने इसके लिए कई बार आवाज उठाई किन्तु किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया आगे श्रेयांश ने कहा कि अगर 1 सप्ताह के अंदर इन समस्याओं पर विचार कर इसका निदान नहीं किया गया तो एबीवीपी एक बड़े आंदोलन को अंजाम देगी ज्ञापन देने में एबीवीपी के नगर सह मंत्री आदित्य चतुर्वेदी, नील नामदेव, नंदिनी राठौर , शुभम कौशिक, श्रद्धा दुबे, आचल राठौर, दीपाली राठौर अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे

