

शासन की बहुद्देशी योजना के अंतर्गत MPC(Multi purpose centre) भवन का निर्माण भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार किया जा रहा है जिसके अंतर्गत जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में विशेष पिछड़ी जनजाति बाहुल्य ग्राम पंचायत गोरखपुर,आमाडोब,ठाड़पथरा में निर्माण कार्य सहायक आयुक्त महोदय श्री गोपेश मनहर के सतत निरीक्षण में किया जा रहा है जिसके निर्माणोपरांत सम्बंधित ग्राम पंचायतो में विकास की नई गाथा गढ़ी जाएगी क्यूंकि उक्त भवन में सर्व सुविधायुक्त आंगनबाड़ी,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कौशल विकास केंद्र की स्थापना की जाएगी जिसका सीधा लाभ ग्राम वासियो को होगा निर्माण कार्य के गुणवत्ता और समयाविधि के सम्बन्ध में सहायक आयुक्त बहुत ज्यादा संवेदनशील है उसी का परिणाम यह है की संभाग में जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में जिस रफ़्तार के साथ निर्माण कार्यों का संचालन हो रहा है उसकी प्रशंशा राज्यस्तर में भी हो रही है आज निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त महोदय के साथ विभाग के SDO श्री घृतलहरे एवं उप अभियंता श्री अंकित जैन भी उपस्थित थे सहायक आयुक्त द्वारा SDO एवं Engineer को टीम वर्क के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया l

